राज्य में शिक्षक नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है l पत्रकारों के सवाल पर कहा, वामपंथियों ने नहीं किया भ्रष्टाचार? तीन लाख, चार लाख लेकर स्कूल प्रबंधन समिति में मिली नौकरी l गौरतलब हो कि शनिवार को बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष अपने निर्वाचन क्षेत्र में सुबह के दौरे के लिए बर्दवान नगर पालिका से निकले और बर्दवान के लक्षीपुर मैदान में चाय पर चर्चा में शामिल हुए। और पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने दो बातें कहीं l उन्होंने भारत गठबंधन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि इस बार वे जहां भी जाएंगे, उनका कोई भी राज्य नहीं जीतेगा l राज्य में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल बाजार में नहीं है l पिछले साल एक दर्जन सीटें कम हो गई थीं और इस साल एक दर्जन सीटें और कम हो जाएंगी l