आसनसोल में दुर्गा पूजा हो और धेमोमेन कोलयरी कि पूजा मंडप कि बात ना हो येसा हो ही नहीं सकता l धेमोमेन का पूजा पंडाल वर्षो से सुर्खियों में रहा है l इसबार पूजा पंडाल मुंबई के ताज होटल के तर्ज पर बन रहा है l इसबार क्लब 58वां वर्ष मना रहा है l इसबार पूजा पंडाल का निर्माण 3 महीना पहले से किया जा रहा है जो अब लगभग तैयारी के अंतिम चरण में चल रहा है l हर वर्ष यंहा भारी भीड़ उमड़ती है जिसे लेकर यंहा सुरक्षा के माध्यनजर विषेस व्यवस्था किया जाता है l इसबार का बजट 30 लाख का लगभग है l यह मान्यता है कि यंहा ज़ब कंपनी कि स्थापना हुई थी तभी से पूजा किया जाता है l यंहा सभी कर्मियों के एक दिन का पेमेन्ट पूजा के लिये कर्मी स्वेक्षा से देते है बाकि आसपास के लोगों कि सहयोग से पूजा मनाया जाता है l पूजा मंडप के अलावा यंहा का लाइट भी आकर्षण का मुख्यमंत्री केंद्र रहा है जो इसबार भी जारी रहेगा l

