• nagaland state lotteries dear

धेमोमेन कोलयरी के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा मुंबई का ताज होटल

आसनसोल में दुर्गा पूजा हो और धेमोमेन कोलयरी कि पूजा मंडप कि बात ना हो येसा हो ही नहीं सकता l धेमोमेन का पूजा पंडाल वर्षो से सुर्खियों में रहा है l इसबार पूजा पंडाल मुंबई के ताज होटल के तर्ज पर बन रहा है l इसबार क्लब 58वां वर्ष मना रहा है l इसबार पूजा पंडाल का निर्माण 3 महीना पहले से किया जा रहा है जो अब लगभग तैयारी के अंतिम चरण में चल रहा है l हर वर्ष यंहा भारी भीड़ उमड़ती है जिसे लेकर यंहा सुरक्षा के माध्यनजर विषेस व्यवस्था किया जाता है l इसबार का बजट 30 लाख का लगभग है l यह मान्यता है कि यंहा ज़ब कंपनी कि स्थापना हुई थी तभी से पूजा किया जाता है l यंहा सभी कर्मियों के एक दिन का पेमेन्ट पूजा के लिये कर्मी स्वेक्षा से देते है बाकि आसपास के लोगों कि सहयोग से पूजा मनाया जाता है l पूजा मंडप के अलावा यंहा का लाइट भी आकर्षण का मुख्यमंत्री केंद्र रहा है जो इसबार भी जारी रहेगा l

ghanty

Leave a comment