भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने किसे कहा कचरा?

IMG 20240304 214656

भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में रेलपार के धादका में एक सभा ka आयोजन किया गया l अबकी बार 400 पार के अभियान के तहत सभा का आयोजन किया गया l इस दौरान उन्होंने नारा दिया कि भाजपा मतलब आसनसोल, आसनसोल मतलब भाजपा। यँहा भाषण के दौरान उन्होंने कहा बिहार के लोग जिसे कचरा समझ कर ठुकरा दिया उसे आसनसोल ला कर फेक दिया गया l आसनसोल के लोग भी अछे से जानती है कचरे को कँहा फेकना है l इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर आसनसोल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया इस सभा में पार्षद गौरव गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता की उपस्थित थे

ghanty

Leave a comment