संदेश खाली घटना और महिला सुरक्षा को लेकर सीपीएम के रानीगंज लोकल कमेटी ने रविवार को रानीगंज थाना के सामने प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सोपा। इसके पहले सीपीएम कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में थाने पर पहुंचे। इस मौके पर सीपीएम नेता पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि संदेशखाली में जो आग लगी है। उसके पीछे टीएमसी का ही हाथ है।
टीएमसी कांग्रेस के दो गुटों के बीच यह घटना घटी है। महिलाओं के साथ अत्याचार किया गया। उन्हें जबरदस्ती उठाकर यौन शोषण किया गया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सलीम को कहा गया है कि वह अपना घर संभाले,तो हम लोग तो अपना घर संभाले हुए हैं। लेकिन टीएमसी कांग्रेस के नेता समझ ले कि आपका घर सुरक्षित नहीं है।
पूरे राज्य में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। इस पर बंगाल की जनता महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सवाल कर रही है कि क्या पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षित है। राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला है। उसके बावजूद भी बंगाल में महिलाओं के साथ ज्यादती की जा रही है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री मुक दर्शक बनी हुई है।