• nagaland state lotteries dear

माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान का बाराबनी पंचायत इलाके में जोरदार प्रचार

IMG 20240322 164344

चुनावी रंग आहिस्ता आहिस्ता चढ़ने लगा है। टी एम सी के बाद अब माकपा ने प्रचार शुरू कर दिया है। शुक्रवार बाराबनी के पुचड़ा ग्राम पंचायत इलाके में सीपीएम की लोकसभा उम्मीदवार जहांआरा खान ने चुनाव प्रचार किया। आगे आगे ढ़ोल बजाते हुए दो लोग चल रहे थे पीछे जहांआरा खान के साथ माकपा कार्यकर्ता। लोगों से मिल कर सबसे वोट देने की अपील कर रही थी जहांआरा।

IMG 20240322 164357

उन्होंने इस दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए दोनों को जन विरोधी बताया। दोनों दलों को पूंजीपतियों की हितैषी करार दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह से लोगों को वोट देने नहीं दिया, लोग उसी के प्रतिवाद में तृणमूल को उचित जवाब देगी।

ghanty

Leave a comment