City Today News

monika, grorius, rishi

मकपा प्रत्याशी गर्मी में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर, लोगों से बढ़ा रही संपर्क

IMG 20240420 104059

आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है और प्रत्याशी भी मैदान में उतर चुके हैं l इन तीनों प्रत्याशियों में माकपा की प्रत्याशी जहांआरा खान ही एकमात्र प्रत्याशी है, जो पैदल लोगों के बीच जाकर लगातार जनसंपर्क बना रही है l शनिवार जहांआरा खान ने उखड़ा के ग्रामीण इलाकों में जाकर जनसंपर्क बनाया l इस दिन लाल टोपी, हसुवा हथौड़ी तारा का प्रतीक चिन्ह प्रिंट किये हुए लाल रंग का टीशर्ट पहन कर, लोग हाथों में लाल रंग का बेलून वा पार्टी का झंडा लिए हुए प्रत्याशी के साथ रैली में शामिल हुए l जहांआरा खान लगातार लोगों से मिल रही थी, हाथ मिला रही थी और बड़े बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त कर रही थी l

IMG 20240420 104114

यह जनसंपर्क अभियान उखड़ा के सभी ग्रामीण इलाकों में चलाया गया l इस जनसंपर्क अभियान के बाद जहांनारा खान ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है l बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद दे रहे हैं वहीं कुछ लोग अपने इलाकों की समस्याएं भी बता रहे हैं l उनसे जब पूछा गया कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने हेवी वेट उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, इन दोनों से आप कैसे लड़ेगी? उन्होंने कहा की जब मैदान में उतर चुकी हूं तो हैवी वेट और लो वेट बोलकर कुछ नहीं होता l जनता समझती है, सामने जो प्रत्याशी खड़ा है l एक ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस और कांग्रेस छोड़कर टीएमसी का दामन पकड़ा है l तो दूसरे के उम्मीदवार को अगली बार जिताया था तो उसने दल बदल लिया था l जिसके कारण यहां के लोगों को एक और चुनाव झेलनी पड़ी थी l ऐसे गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले लोगों के साथ जनता अब नहीं जाना चाहेगी l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment