City Today News

monika, grorius, rishi

सिटी कैबल कि ओर से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, 300 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

IMG 20240519 150128

आसनसोल स्थित आसनसोल क्लब में सिटी केबल की ओर से एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया l इस मेगा रक्तदान शिविर में 300 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है l सिटी केबल के कर्ताधर्ता जयदीप मुखर्जी के नेतृत्व में इस मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है l इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सुब्रतो अधिकारी,‌ उद्योगपति और समाज सेवी सचिन राय पवन गुटगुटिया आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ी मधु डूमरेवाल बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी पार्षद बबीता दास रक्तदान आंदोलन के अगुवा प्रबीर धर कुलटी मदद फाउंडेशन के रवि शंकर चौबे आसनसोल जिला ब्लड बैंक के प्रभारी संजीत चटर्जी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

IMG 20240519 150113

मेगा रक्तदान के आयोजक जयदीप मुखर्जी ने कहा कि, यूं तो वैसे ही गर्मी के मौसम में रक्त की कमी हो जाती है l किंतु इस बार चुनाव का माहौल होने के कारण रक्तदान शिविर कम लगाए गये l जिस कारण आसनसोल जिला अस्पताल में इस वक्त रक्त की भारी कमी देखी जा रही है l जिसे देखते हुए इस बार रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है l वाइस सिटी केबल की ओर से प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है l उन्होंने कहा कि सिटी केबल के तमाम वेंडर, ऑपरेटर और यहां तक कि ग्राहकों ने भी बढ़-चढ़कर इस रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया l इसबार की शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया l इस रक्तदान शिविर में आए समाज सेवी सह व्यवसाई सचिन राय ने कहा कि जयदीप मुखर्जी और उनके टीम सरहाना के काबिल है l

IMG 20240519 150058

वह हर साल इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं और रक्तदान महादान है l वही मधु डुमरेवाल ने भी इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए जयदीप मुखर्जी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति लगातार इस तरह के काम करती है l इसलिए उनको इस बात का एहसास है कि ऐसे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में कितनी मेहनत और टीमवर्क की जरूरत होती है l जो की जयदीप मुखर्जी के नेतृत्व में यहां पर दिखाई दे रही है l उन्होंने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और लोगों से भी आग्रह किया कि वह भी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें l क्योंकि रक्तदान करने से जैसे एक मरीज को फायदा पहुंचता है l रक्तदाता को भी फायदा पहुंचता है l क्योंकि नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से रक्तदाता का शरीर भी स्वस्थ रहता है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment