City Today News

सब्जियों के आसमान छूते कीमत के विरोध कांग्रेस का धारणा प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में असामान्य वृद्धि के विरोध में राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से राज्य भर में दुकानों और बाजारों के सामने एक साथ सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की घोषणा की है। शुभंकर सरकार के निर्देशानुसार पश्चिम बर्दवान जिला दुर्गापुर के मेनगेट एवं कनिष्क बाजार क्षेत्र में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस नेता तरूण रॉय, राज्य इंटक नेता राणा सरकार और असीम साहा, दुर्गापुर मंडल सेवा दल के अध्यक्ष अमल हलदर, दुर्गापुर 02 ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्री राबिन चटर्जी (वकील) के नेतृत्व में एक विरोध सभा आयोजित की गई। विरोध कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस नेता अनुपम साई और सुब्रत घोष सहित अन्य नेता और राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
कांग्रेस नेता श्री तरूण रॉय ने कहा कि एकमात्र काम लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि कीमतें किस दर से ऊपरी सीमा से आगे बढ़ रही हैं।
वंही दूसरी तरफ जातीय कांग्रेस की ओर से पश्चिम बर्दवान आसनसोल कुल्टी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज नियामतपुर के लिथुरिया रोड पर सब्जियों की माला पहनाकर अनोझे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया l
इधर आसनसोल में प्रसोंजीत पुटूंडी के नेतृत्व में आसनसोल बाजार इलाके में जुलुस निकल कर विरोध प्रदर्शन किया गाय l जुलुस के बाद आसनसोल सिटी बस स्टैंड के सामने एक सभा कर विरोध जताया गाय l इस मौक़े पर शाह आलम, मोहम्मद सब्बिर सहित कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे l

City Today News

ghanty

Leave a comment