चितरंजन रेल इंजन कारखाना चिरका को शानदार उत्पादन प्रदर्शन के लिए भारतीय रेल की बेस्ट प्रोडक्शन यूनिट शील्ड 2024 प्रदान किया गया है l बीते शनिवार को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित 69 में रेलवे सप्ताह केंद्रीय समारोह 2024 में अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 के तहत या शील्ड चेहरे का को और भारतीय रेल की अन्य उत्पादन इकाई आरसीएफ को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया l माननीय रेल मंत्री श्री वैष्णवी वैष्णव के हाथों द्वारा महाप्रबंधक विजय कुमार ने या शील्ड प्राप्त किया l इस मौके पर बिजली इंजीनियर एस के वर्मा भी माहाप्रबंधक के साथ उपस्थित थे l तहसील ग्रहण करने में सहयोग किया चिरको कर्मियों के निरंतर परिश्रम व सफल प्रयास के लिए चेहरे का कोई पुरस्कार प्रदान किया गया है लब्य्हा सभी चितरंजन रेलइंजन कारखाना परिवार के लिए गर्व की बात हैं l इस ख़बर से ही चिरैका कारखाना कर्मियों में खुशी देखि गई हैं l