चिरकुंडा: चिरकुंडा स्थित अग्रसेन भवन में माई नारायणी लड्डो परिवार और मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का समापन मंगलपाठ के साथ धूमधाम से किया गया। इस महोत्सव में श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ भाग लिया।
महोत्सव का शुभारंभ राणी सती दादी जी के आलौकिक श्रृंगार और छप्पन भोग के साथ किया गया। मंगलपाठ में कुल 151 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जहां चुनरी उत्सव और गजरा उत्सव का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के रानीगंज से आई स्वेता अग्रवाल ने संगीतमय मंगलपाठ प्रस्तुत किया। उन्होंने दादी जी के जन्म से लेकर सती होने तक की पूरी यात्रा को भजनों के माध्यम से बेहद सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।
सोमवार की रात आयोजित भजन संध्या में तीन बाणधारी भक्त मंडल के अनिल शर्मा, संजय शर्मा, और गप्पु शर्मा ने भजनों से समां बांध दिया और श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस महोत्सव को सफल बनाने में मीरा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, संजू अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, ज्योति खरकिया, महेन्द्र अग्रवाल, और टिंका गाडिया का विशेष योगदान रहा।