आसनसोल में इंदिरा क्लब द्वारा छठ पूजा कैम्प का भव्य आयोजन, अतिथियों का सम्मान

आसनसोल: आसनसोल के पारंपरिक इंदिरा क्लब द्वारा आयोजित 25वें वार्षिक छठ पूजा शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन और पार्षद श्री अमरनाथ चटर्जी ने किया। यह विशेष आयोजन मुनशी बाजार, एमएच स्ट्रीट पर हुआ, जिसमें मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया। अमरनाथ चटर्जी ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों और दर्शकों के लिए आज शाम और कल सुबह भोजन के पैकेट की विशेष व्यवस्था की गई है।

विशेष अतिथियों को उत्तरीय पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। असंसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी और पार्षद उप्पल (उदय) राय भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष श्री बिमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन बर्णवाल और विनोद गुप्ता, सचिव तुन्तुन गारदिया, और कोषाध्यक्ष बिट्टू वर्मा समेत कई क्लब सदस्य पूजा के आयोजन को सफल बनाने में शामिल थे।

asansol celebrates 25th anniversary of chhath puja camp at indra club

इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्य और सहायक सचिव जैसे कि आशिष गुप्ता, प्रकाश दीवान, राकेश केडिया, विकास यादव, अमन, बंटी, गड्डू, रिंकू शॉ, माइकल बर्णवाल, टिंकू बर्णवाल, विजय चौरेसिया, हिमांशु, सुरेश यादव, सुनील, उदय वर्मा, सनी वर्मा, पिंटू कुशवाहा, दीपक गुप्ता, नरेश बर्णवाल, रंजीत बर्णवाल और श्याम बर्णवाल उपस्थित थे।

अतिथियों ने अपने संबोधन में छठ पूजा की परंपरा और महत्व पर प्रकाश डाला और क्लब प्रबंधन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। क्लब ने बताया कि भविष्य में वे सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।

ghanty

Leave a comment