आसनसोल धाधका के पास एनएच 2 पर एक स्कार्पियो सड़क पार कर रही गाय को बचाने के क्रम में अंयंत्रित हुई तो पीछे से आ रही एक कार को साइड से टक्कर मार दी जिस कारण कार पूरी तरह से पलट गई l कार चला रहें उमर ने कहा की वो जामुड़िया से आसनसोल ही आ रहें थे उनके सामने स्कार्पियो जा रही थी अचानक धाधका मोरे के पास सामने से गाय आ गई जिसे बचाने के चक़्कर में स्कार्पियो ने मेरे कार को साइड से टक्कर मर दी जिसे मेरी गाड़ी प्लाट गई l मेरी गाड़ी 80 की स्पीड में थी इसलिए कोई जान का नुकसान नहीं हुआ l स्कार्पियो रुकने के बजाए भाग गया l ट्रैफिक पुलिस से कहा हु पता करें वो कौन था क्योंकि उसी की वजह से मेरा ये नुकसान हुआ हैं l फिलहाल ट्रैफिक पुलिस मौक़े पर पंहुच गई हैं वेलोग कार को उठाने की कोशिस कर रहें हैं l