City Today News

रानीगंज में चला आसनसोल नगर निगम का बुलडोज़र

रानीगंज के शिशु बगान में लगभग 16/17 कट्ठा पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी l आसनसोल कॉरपोरेशन ने कार्यवाही करते हुए बुधवार उनके ऊपर बुलडोजर चला दिया l उनकी शिकायत थी कि रिसिया के सोल राजा ने यह जमीन उनके दादा को खेती करने के लिए दी थी। इसकी खेती लगभग 40-50 वर्षों से की जा रही है। आज निगम के बुलडोजर से सारी खेती नष्ट कर दी गयी l हम रास्ते में आ गये हैं। उधर, निगम का कहना है कि निगम के बार-बार नोटिस देने के बावजूद उन्होंने यह जमीन खाली नहीं की है l सांसद निधि से यंहा हेज होम बनाया जाएगा। इसलिए हमें मजबूरन यह बुलडोजर चलाना पड़ रहा है।’

City Today News

ghanty

Leave a comment