आसनसोल सीट को लेकर जहां अटकलों का बाजार गर्म हैं और मान मनौवल का दौर चल रहा है, वहीं मुर्शिदाबाद में सभी अटकलें अब खत्म हो गई हैं l भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुर्शिदाबाद जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी।
मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से गौरी शंकर घोष को प्रत्याशी बनाया गया है l वर्तमान में गौरी शंकर मुर्शिदाबाद विधानसभा से विधायक हैं। बिधायक की बाज़ी तो घोष बाबू ने मार ली, किन्तु गौरी शंकर लोकसभा में क्या कर सकते हैं ? यह सवाल है, अब यही देखने वाली बात है कि घोष बाबू सांसद की लड़ाई में कैसे बाज़ी मारेंगे l
वहीं, बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार डॉक्टर निर्मल साहा को बनाया गया हैं l बहरामपुर लोकसभा सीट जिसे वीवीआईपी सीट कहा जा सकता है और कांग्रेस के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से ही आते हैं l
क्या बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता अधीर रंजन चौधरी से बहरामपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर निर्मल साहा इस सीट को बीजेपी के लिए छीन सकेंगे ? ये तो आनेवाला वक़्त बताएगा। अब यही देखने वाली बात होगी, फिलहाल हमें करना पड़ेगा इंतजार l