• nagaland state lotteries dear

अधीर रंजन चौधरी के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से बी जे पी ने प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर निर्मल साहा को मैदान में उतारा

IMG 20240303 WA0010

आसनसोल सीट को लेकर जहां अटकलों का बाजार गर्म हैं और मान मनौवल का दौर चल रहा है, वहीं मुर्शिदाबाद में सभी अटकलें अब खत्म हो गई हैं l भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुर्शिदाबाद जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी।

IMG 20240303 WA0009


मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से गौरी शंकर घोष को प्रत्याशी बनाया गया है l वर्तमान में गौरी शंकर मुर्शिदाबाद विधानसभा से विधायक हैं। बिधायक की बाज़ी तो घोष बाबू ने मार ली, किन्तु गौरी शंकर लोकसभा में क्या कर सकते हैं ? यह सवाल है, अब यही देखने वाली बात है कि घोष बाबू सांसद की लड़ाई में कैसे बाज़ी मारेंगे l

IMG 20240228 WA0139 15


वहीं, बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार डॉक्टर निर्मल साहा को बनाया गया हैं l बहरामपुर लोकसभा सीट जिसे वीवीआईपी सीट कहा जा सकता है और कांग्रेस के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से ही आते हैं l

IMG 20240228 WA0163 19

क्या बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता अधीर रंजन चौधरी से बहरामपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर निर्मल साहा इस सीट को बीजेपी के लिए छीन सकेंगे ? ये तो आनेवाला वक़्त बताएगा। अब यही देखने वाली बात होगी, फिलहाल हमें करना पड़ेगा इंतजार l

ghanty

Leave a comment