• nagaland state lotteries dear

पद्दो तालाब में सुबह शव पाये जाने से इलाके में सनसनी

आसनसोल बाजार के पास स्थित पद्दो तालाब में सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आसनसोल बाजार स्थित पद्दो तालाब में आज सुबह शव मिला जिससे लोगों में भय फैल गई। घटना कि खबर पाकर पुलिस मौके पर आई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया l स्थानीय लोगों ने बताया कि उन लोगों ने आज सुबह तालाब में शव को देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक कि पहचान कन्हैया के नाम से हुई है, जो खटीक पाड़ा के निकट स्थित दलित बस्ती का निवासी बताया जा रहा है। युवक तालाब में कैसे डूबा पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। आपको बता दे की अभी कल सुबह ही छठ पूजा को लेकर इस तालाब में सेकड़ो कि संख्या में भीड़ थी ओर आज इस घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया है l

ghanty

Leave a comment