City Today News

अवैध कोयला उत्तखनन पर रोक लगाने के लिए भाजपा का बाराबनी थाना में प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज बाराबनी थाना के सामने अवैध कोयला माफियाओं पर नकेल कसने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया l भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस लेकर थाने तक गये । आपको बता दें कि कल ही बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के भटाश कोलियरी इलाके में एक हादसा हो गया था, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी l इसके लिए कोयला माफियाओं को जिम्मेदार ठहराते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी से मिला और कुछ मांगे रखी l भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा कि थाना प्रभारी से अवैध कोयला उत्खनन को रोकने और कोयला माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग की गई है l इलाके के युवा अवैध कोयला उत्खनन कर रहे हैं, उसे रोकने की आवश्यकता है, क्योंकि इसमें कई युवक अपनी जान भी गवां रहे हैं l कोलियरी प्रबंधन खदानों से कोयला चोरी को रोकने का इंतजाम करें और खदानों के बाहर पुलिस प्रशासन पर दबाव डाला जाएगा, उन्होंने मृत युवकों के परिजनों के लिए मदद की भी मांग की l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment