रविवार सड़क हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया l इलाके में लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया l घटना आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत ट्रैफिक मोड़ के पास की है l प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की एक वोल्वो बस ने पल्सर बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की, बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया l युवक kivस्थिति नाजुक बताई जा रही है l घटना के बाद उत्तेजित जनता ने बस को रोक लिया और पीड़ित के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे l घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने जनता को शांत कराने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जन बहुल इलाका होने के बावजूद बसें काफी तेजी से आवागमन करती हैं, जिस वजह से यहां हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है l उन्होंने पुलिस प्रशासन से यहां पर ट्रैफिक कर्मी तैनात करने की मांग की साथ ही पीड़ित के परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग की गई। समाचार लिखे जाने तक बाईक सवार की पहचान नही हो पाई थी l