सोमवार की रात हुई घनघोर बारिश में ज़ब पूरा शिलपांचल जलमग्न था उसी वक़्त बिजली भी जोरो से कड़क रही थी l आसनसोल नगर निगम के 38 नंबर वार्ड में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई l इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया l स्थानीय पार्षद मीणा कुमारी हांसदा ने बताया की युवक का मामा घर यंहा है वो यंही रहता था l कल रात 10 बजे के लगभग वो फ़ोन पे बात करते हुए बाहर शौचालय जाने को निकला तभी उसपर बिजली गिरी और युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई l पार्षद ने कहा की पार्टी और नगर निगम की और से आर्थिक सहायता मिले उसके लिए वे कोशिस कर रही है l वैसे ज्यादातर लोगों का अनुमान है की फ़ोन पे बात करने के कारण ही बिजली गिरी है जिसके वजह से युवक की मौत हुई है l फिलहाल घटना से परिवार में मातम है l
वार्ड 38
दीपक पासवान