City Today News

monika, grorius, rishi

बशीरहाट लोकसभा में टीएमसी प्रत्याशी हाजी नुरुल इस्लाम के पथ सभा में बीबीपुर पंचायत के अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा विरोधी वोट मांगने आये तो माता बहन झाड़ू और युवा छिला लकड़ी रखे

IMG 20240415 114354

अगर बीजेपी, सीपीएम को वोट चाहिए तो युवा समाज छिला लकड़ी के साथ तैयार रहेगा, मां-बहनें झाड़ू के साथ तैयार रहेंगी l वोट मांगने के लिए आये तो छिला लकड़ी से पीटोगे l बीबीपुर बेगमपुर पंचायत, जो बशीरहाट लोकसभा का हिस्सा है, बीबीपुर पंचायत के अध्यक्ष ने उक्त बातें कही । उन्होंने यह बात बशीरहाट लोकसभा टीएमसी प्रत्याशी हाजी नुरुल इस्लाम के समर्थन में आयोजित पथसभा में कही l वह बयान अब वायरल हो रहा है l जब उनसे इस तरह के भड़काऊ भाषण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसे तो मुझे और कहना चाहिए, उनके इस बयान के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment