अगर बीजेपी, सीपीएम को वोट चाहिए तो युवा समाज छिला लकड़ी के साथ तैयार रहेगा, मां-बहनें झाड़ू के साथ तैयार रहेंगी l वोट मांगने के लिए आये तो छिला लकड़ी से पीटोगे l बीबीपुर बेगमपुर पंचायत, जो बशीरहाट लोकसभा का हिस्सा है, बीबीपुर पंचायत के अध्यक्ष ने उक्त बातें कही । उन्होंने यह बात बशीरहाट लोकसभा टीएमसी प्रत्याशी हाजी नुरुल इस्लाम के समर्थन में आयोजित पथसभा में कही l वह बयान अब वायरल हो रहा है l जब उनसे इस तरह के भड़काऊ भाषण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसे तो मुझे और कहना चाहिए, उनके इस बयान के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।