City Today News

संपत्ति विवाद को लेकर बराकर में तलवारबाजी, तीन घायल, चली लाठियां और फायरिंग…

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 68 में कुल्टी के मनबड़िया इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये, जिससे मनबड़िया रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और मौके पर गोलीबारी होने की भी ख़बर पाई जा रही l संपत्ति विवाद को लेकर तलवारों और लाठियों से हुए जानलेवा हमले से घटनास्थल पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, जिन्हें इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनबड़िया इलाके में अख्तर अंसारी का एक पुराना घर है, अख्तर उस घर के ऊपर दूसरा घर बना रहा था, जिसका उसी इलाके के निवासी नईम चमड़िया ने विरोध किया, उनका कहना था कि यह अख्तर के घर के बगल में है l

IMG 20241117 153026

उनके पास एक घर भी है, अगर वह अपने घर के ऊपर दूसरा घर बनाते हैं तो इससे उनके घर की सुंदरता खराब हो जाएगी, वहीं नईम अख्तर का यह भी दावा है कि वह जो घर बना रहे हैं उस पर धारा 144 लगा दी गई है, ऐसे में अख्तर अपने घर के ऊपर घर नहीं बना सका, जिसके कारण रविवार की सुबह से दोनों पक्षों के बीच छोटी-मोटी कहा-सुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते पूरा इलाका जंग के मैदान में तब्दील हो गया l गोली लगने के बाद उन्होंने एक दूसरे पर तलवारों और लाठियों से हमला कर दिया और इस घटना में 3 नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए l पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है l

City Today News

ghanty

Leave a comment