संजीब यादव, बराकर।
बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित सेलिब्रेशन हॉल में बुधवार को दुर्गापूजा और महाबीर झंडा उत्सव को लेकर कुल्टी पुलिस द्वारा एक अहम कोऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में दुर्गापूजा कमेटियों, महाबीर झंडा अखाड़ा कमेटियों, विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी जे. हुसैन ने सभी को आगामी पूजा की बधाई दी और महाबीर झंडा अखाड़ा कमेटियों से आग्रह किया कि:
- अखाड़ा निर्धारित समय पर निकाला जाए।
- कोई नया रूट नहीं अपनाया जाए।
- बैगुनिया मोड़ पर जाम की स्थिति न बने, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- अपने वॉलंटियर की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए।
- अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखा जाए।
एसीपी जे. हुसैन ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है और सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता होगी।
इसी दौरान बराकर विद्युत विभाग के प्रभारी ने बताया कि शहर में जहां भी ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, वहीं निगम ने डस्टबिन भी रखे हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए निगम को पत्र लिखा गया है। विभाग ने आश्वासन दिया कि पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी और सभी जगह अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।
बैठक में बोरो चेयरमैन शताब्दी भंडारी, बोरो चेयरमैन चैतन्य मांझी, प्रेमनाथ साव, पप्पू सिंह, पार्षद जोगा मंडल, वकील दास, पार्षद ललन मेहरा, कांग्रेस के हराधन मंडल समेत कई चैंबर और दुर्गापूजा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे। ट्रैफिक गार्ड के सभी अधिकारी, बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांत दास, चौरंगी आउट पोस्ट प्रभारी कार्तिकचंद्र भूइ, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी और सांकतोड़िया के प्रभारी भी मौजूद रहे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष बराकर और आसपास के इलाकों में दुर्गापूजा व महाबीर झंडा में भारी भीड़ की उम्मीद है। प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक, बिजली और स्वच्छता पर विशेष रणनीति तैयार की है।












