बांकुड़ा : सोनामुखी थाना क्षेत्र के चुरामणिपुर वन क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कम से कम 30 लोग घायल हो गए l घायलों को सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है l दो लोगो की शारीरिक स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें बिष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक निजी बस बिष्णुपुर से सोनामुखी की ओर आ रही थी l तेज रफ्तार बस चुरामणिपुर से सटे इलाके में पहुंची और उसका एक अगला पहिया फट गया l इसके बाद तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई l इस घटना में कम से कम 30 यात्रियों के घायल होने की खबर पाई जा रही है।