City Today News

monika, grorius, rishi

18वीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू, अबतक शांतिपूर्ण मतदान

IMG 20240513 104637

लम्बे प्रचार, आरोप प्रत्यारोप के बाद आज वो दिन आ गया जब मतदाता की बारी है इनसब को सुनाने के बाद अपना मत देने का l 18वीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आसनसोल दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में को मना रहें है l अबतक पहले 2 घंटे में 13 फीसदी मतदान होने की ख़बर पाई जा रही है, वंही इवीएम खराबी से मतदाता परेशानभी दिखे l आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में पहले दो घंटों में 13.3 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह साढ़े नौ बजे के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि सुबह सात बजे से नौ बजे तक आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में 13.3 प्रतिशत मतदान हुआ l कोई बड़ी घटना नहीं घटी l सुबह कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब होने या खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आयोग को कई शिकायतें सौंपी गई हैं। राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने सुबह मतदान किया। वह सोमवार सुबह करीब 8 बजे आसनसोल के अपकार गार्डन स्थित अपने घर से चेलिडांगा के करनानी प्राइमरी स्कूल आए। आसनसोल उत्तर विधानसभा के इस स्कूल के बूथ नंबर 76 पर वोट डाला l

IMG 20240513 104623


बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मतदान करना लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है l मैंने उस अधिकार का प्रयोग किया l जहां तक खबर है मतदान शांतिपूर्ण है। मुझे कहीं कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं मिली l चौथे राउंड में आसनसोल में केंद्रीय बल सोमवार को बंगाल के सात अन्य केंद्रों के साथ लोकसभा केंद्र में भी वोटिंग शुरू हो गई है l पहले घंटे में कोई बड़ी घटना नहीं घटी l हालांकि, आसनसोल उत्तर विधानसभा के आसनसोल रेलपार पॉलिटेक्निक कॉलेज के तीन बूथों (नंबर 239, 241 और 242) पर ईवीएम खराब हो गई l इसलिए सात बजे मतदान शुरू नहीं हुआ l एक घंटे बाद सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई l जिससे मतदाताओं में आक्रोश व्याप्त है l खबर मिलते ही प्रशासन के अधिकारी वहां आये और स्थिति को संभाला l
दूसरी ओर, बीजेपी ने आरोप लगाया कि पांडवेश्वर में 13 बूथों पर तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवियों ने कब्जा कर लिया है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment