City Today News

आसनसोल में सिख समुदाय का पर्व, गुरबानी कीर्तन से गूंजा पूरा शहर!

आसनसोल: सिख समुदाय का पवित्र पर्व गुरु नानक जयंती आसनसोल में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्सव का आरंभ एक रंगीन और भव्य शोभायात्रा से हुआ जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे सहित सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा में लोग गुरु नानक के चित्रों, धार्मिक ध्वजों और रंग-बिरंगे झंडों के साथ आसनसोल की सड़कों पर धर्म और मानवता का संदेश फैलाते नजर आए।

गुरु नानक के जीवन दर्शन के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप, गुरुद्वारे में लंगर (महान्न) का आयोजन किया गया, जिसमें हर जाति, वर्ग और धर्म के लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन का इंतजाम किया गया। यह आयोजन गुरु नानक के सामाजिक समानता के सिद्धांतों को दर्शाता है। इसके साथ ही दिनभर धार्मिक प्रवचन और गुरबानी कीर्तन का आयोजन आसनसोल के विभिन्न गुरुद्वारों में किया जा रहा है।

स्थानीय सिख समाज के नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि गुरु नानक जयंती मानवता, शांति और सामंजस्य का प्रतीक है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस पर्व के सुचारू आयोजन के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है।

City Today News

ghanty

Leave a comment