City Today News

आसनसोल जीआरपी की बड़ी कामयाबी, लाखों के गहने और कैस भरे बेग चंद घंटो में किया बरामद

आरा निवासी पंकज कुमार श्रीवास्तव आपने परिवार के साथ पटना से जसीडीह पूर्वा एक्सप्रेस से आ रहें थे इसी दरमियान उनके ज्वेलरी और पैसो से भारी बेग नदारद हो गई l आसनसोल जीआरपी की प्रयास से लाखों के गहने और और रुपयों से भरा बेग उक्त परिवार को प्राप्त हुआ l यह आसनसोल जीआरपी की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है l श्री श्रीवास्तव ने बतया की वे पटना से जसीडीह आ रहें थे ज़ब वे जसीडीह में उतर गये तब थोड़े देर बाद उनकी पत्नी को अहसास हुआ की उनका बेग छूट गया या किसी ने चुरा ली l उन्होंने लगातार प्रयास किया पटना से बर्दवान तक आपने परिचितों को फोन लगाया और अंत में आसनसोल जीआरपी से सम्पर्क किया क्योंकि उक्त पूर्वा एक्सप्रेस जसीडीह के बाद आसनसोल ही पंहुचने वाली थी l ख़बर पाते ही आसनसोल जीआरपी हरकत में आ गई और पूर्वा आसनसोल पंहुचते ही उक्त कोच से पंकज के बेग बरामद किया और उन्हें जानकारी दी l पंकज आसनसोल पंहुचे और अपना कीमती सामान वापस प्राप्त किये l इससे उनके परिवार में खुशी छा गई l उन्होंने आसनसोल जीआरपी को दिल से सलाम किया और कहा की इससे हमसभी का विश्वास और भी मजबूत हुआ है की चाहे परिस्थिति कुछ भी प्रशासन हुनर साथ है l

City Today News

ghanty

Leave a comment