City Today News

द आसनसोल क्लब लिमिटेड में अनुशासनहीनता को लेकर अधिकांश सदस्य चिंतित

द आसनसोल क्लब लिमिटेड के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा के सिटी टुडे द्वारा लिए साक्षात्कार के बाद अनुशासन हीनता का विषय गर्मा गया है l जैसा कि श्री भरारा ने कहा कि क्लब में अनुशासन की कमी है l जिसके बाद क्लब के वरिष्ठ सदस्यों की राय आने लगी है l क्लब के अनुशासनहीनता से अधिकांश सदस्य व्यथित है l क्लब के 50 वर्ष पुराने वरिष्ठ सदस्य पवन गुटगुटिया ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि क्लब का माहौल बीते कुछ वर्षो में इतना ख़राब हो गया है कि अधिकांश वरिष्ठ सदस्यों ने क्लब जाना ही छोड़ दिया है l उन्होने कहा कि इसमें बदलाव लाने की अत्यंत अवश्यकता है l श्री गुटगुटिया ने सलाह दी कि क्लब में वरिष्ठ सदस्यों को शामिल कर सलाहकार कमिटी का गठन किया जाये l उन्होंने कहा कि क्लब के संविधान में इसका प्रावधान भी है l ताकि समय समय पर जरुरी होने पर वरिष्ठ सदस्यों की सलाह ली जा सके l आपस में समन्वय के साथ ही, वरिष्ठ सदस्यों को सम्मान देने की भी जरूरत है l वरिष्ठ सदस्य अपने अनुभव के आधर पर सलाह देंगे जो क्लब के हित में होगा l श्री गुटगुटिया ने क्लब की वर्तमान स्थिति पर दुःख जताया साथ ही इस नो मेंस लैंड स्थिति पर अविलम्ब अंकुश लगाने पर बल दिया l वंही एक अन्य सदस्य आनंद अग्रवाल ने कहा कि वे ज़ब क्लब की सदस्य बने थे तब क्लब में केवल 250 सदस्य थे बाद में द आसनसोल क्लब लिमिटेड में सदस्यों की सीमा 600 तय की गई l उस वक़्त किसी के मौत होने या सदस्य्ता छोड़ने पर ही नये को मौका मिलता था l लेकिन हाल के दिनों में सदस्यों की संख्या बढ़कर 750 हो गया है l अब स्थिति यह है कि यदि सभी सदस्य एक साथ आ जाये तो क्लब में उनके बैठने एवं उनको सेवा उपलब्ध करवाना लगभग असंभव हो जायेगा l श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समिति की अनुशासनहीनता की स्थिति से उभरने के लिए गंभीर चिंतन स्वागत योग्य है लेकिन इसका समाधान तो अंततः क्लब के कर्मचारी ही करेंगे l क्योंकि क्लब की समिति के आदेश का पालन करवाना उनके बिना संभव नहीं होगा l इसपर भी ध्यान देने की जरुरत है l क्योंकि क्लब के ऑफिस बीयरर्स ही इस सम्बन्ध में नजर रखते है l क्लब के सदस्यों या क्लब के समिति क्लब के वर्तमान समिति के लिए इसपर नज़र रखना संभव नहीं है l इन बयानों के बाद यह तो साफ झलकता है कि क्लब में अनुशासनहीनता को लेकर सभी चिंतित है किन्तु इसका समाधान क्या होता है ये आनेवाला वक़्त बातायेगा l

City Today News

ghanty

Leave a comment