द आसनसोल क्लब में थ्रेट कल्चर चिंतनीय, कार्यवाई जरुरी

द आसनसोल क्लब लिमिटेड में अनुशासनहीनता का मुद्दा उठने के बाद से ही क्लब के सदस्यों की प्रतिक्रिया आने लगी थी l येही नहीं इस सम्बन्ध में अपनी प्रतिक्रिया देने वाले अधिकांश सदस्य कहते है कि बीते कुछ दिनों से क्लब में थ्रेट कल्चर ( आतंक ) इतना हाबी हो रहा है, जीसका असर अभी नहीं समाप्त हुआ है l स्थिति ऐसी है कि क्लब में आने वाले सदस्यों की संख्या काफ़ी कम नज़र आ रहा है l जो कुछ सदस्य आते है वो अन्य सदस्यों से बातें नहीं करते है l चुपचाप खाते पीते है ओर चले जाते है l सदस्यों के ऊपर से आतंक नहीं गया है l अपनी प्रतिक्रिया देने वाले अधिकांश सदस्य अपनी राय देने के बाद कहते है कि कृप्या मेरा नाम ना ले l हालांकि क्लब के बाहर लगे बोर्ड में लिखा है कि “कृपया क्लब में अनुशासन और सम्मान कायम रखें l प्लीज मेंटेन डीसीप्लीन एंड डेकोरम” कुछ हद तक इसका असर भी पड़ने लगा है, क्योंकि क्लब में बैठने या व्यवहार में अभद्रता करने वाले सदस्यों के खिलाफ अब लोग क्लब के पदाधिकारी से इसकी शिकायत करने की हिम्मत कर रहें है l मालूम हो कि क्लब के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने कुछ दिन पहले सिटी टुडे न्यूज़ से विशेष भेंट में कहा था कि क्लब में किसी तरह के विकास के कार्य से अधिक अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने की जरुरत है l श्री भरारा ने कहा कि क्लब के माहौल को सही करने के उदेस्य से उन्होने कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अबतक समिति के सदस्यों के साथ तीन बार बैठक कर चुके है l श्री भरारा का दावा है कि इसके खिलाफ उठाये गये कदम का असर भी दिखने लगा है l उनका कहना है कि क्लब में किसी भी स्थिति में अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं किया जा सकता है l वे अपने पुत्र या पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे l हालांकि कुछ सदस्यों की मांग है कि क्लब का माहौल गन्दा करने व आतंक की स्थिति क़ायम करनेवाले सदस्यों की पहचान कर उनके खिलाफ अनुशात्मक कार्यवाही की जाये l ऐसे लोग क्लब में आतंक की स्थिति क़ायम करने वाले सदस्यों के सदस्यता निलंबित करने की भी मांग कर रहें है l उनका कहना है कि इसके लिये विशेष आम सभा बुलाकर, सदस्यों की राय से जरुरी निर्णय लिया जाना चाहिए l हालांकि क्लब अध्यक्ष की व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण क्लब के मुद्दे पर अभी अधिक समय देना उनके लिए सम्भव नहीं हो पा रहा है l

ghanty

Leave a comment