शनिवार के दिन आसनसोल नगर निगम की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर श्री विधान उपाध्याय उपस्थित थे, साथ ही मेयर परिषद सदस्य श्री गुरुदास चैटर्जी और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मेयर श्री विधान उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा, “आज हम जिस आज़ाद भारत में सांस ले रहे हैं, वह शहीदों की कुर्बानी का नतीजा है। भगत सिंह के आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं, और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को और बेहतर बनाना होगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। आसनसोल नगर निगम ने इस अवसर पर नगर के युवाओं से भी अपील की कि वे भगत सिंह के बलिदान और उनके आदर्शों से प्रेरणा लें और देश सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें।
भगत सिंह मोड़ पर इस आयोजन से स्थानीय लोगों में भी देशभक्ति की भावना जाग्रत हुई। नगर निगम ने घोषणा की कि भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि शहीदों के बलिदान को याद रखा जा सके।