City Today News

अब रात मै भी आवागमन होगा आसान, आसनसोल नगर निगम ने शुरू किया नाईट सर्विस

आसनसोल नगर निगम की और से सराहनीय कदम उठाया गया है l वर्षो से लोगों की मांग थी की आसनसोल से आस पास आने जाने के लिए दिनभर ढ़ेरो साधन उपलब्ध है किन्तु रात के 10 बजे के बाद लोगों को यदि आसनसोल से आसपास कहां जाना हो तो प्रायः गाड़ी रिजर्व करना पड़ता था जो लोगों के पॉकेट पर भारी पड़ता था l कई कई बार तो पैसा देने के बाद भी कोई साधन नहीं मिलता है और कई बार गाड़ी चालकों के मनमाना पैसा देना पड़ता है l ऐसे में आसनसोल नगर निगम द्वारा 4 करोड़ की खर्च पर रात्री सेवा उपलब्ध कराई जा रही है l एसबीएसटी सरकारी बसों द्वारा ये सेवा दी जाएगी l अब रात के वक़्त भी आसनसोल से बर्नपुर, नियामतपुर, कुल्टी, बारकार, रानीगंज इत्यादि जगहों के लिए बस पाये जायेंगे l इससे लोगों को काफ़ी सहूलियत मिलेगी l विशेष कर रात्री के वक़्त ऐसे ट्रैन है जो आसनसोल से पकड़ना पड़ता है, उनसे आने-जाने वाले आस पास के लोगों को आसनसोल से आपने गणतंव्य तक पंहुचने के लिए ये बड़ी राहत से भारी ख़बर है l मैयर विधान उपध्याय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की बहुतो दिनों से लगो की मांग थी जिसे एसबीएसटी के सहयोग से पूरा किया जा रहा है l वंही इस ख़बर का लोगों ने स्वागत किया और खुशी जाहिर की है l

City Today News

ghanty

Leave a comment