अमिताभ बच्चन की आज मुंबई में एंजियोप्लास्टी होने कि ख़बर पाई जा रही है l बतया जा रहा है कि तबियत खराब होने के बाद आज सुबह बिग बी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था l बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को तबियत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है l बिग बी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है l भास्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी को कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था l उसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई l
बिग बी ने आज दोपहर में एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “हमेशा ग्रेटिट्यूड”. माना जा रहा है कि सर्जरी के बाद अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया है l बता दें कि अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं l बिग बी से मिलने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का जमघट लगा रहता है l वहीं, अमिताभ बच्चन भी हर संडे को अपने घर जलसा के बाहर फैंस के साथ मुलाकात करते हैं l बीते दिन अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की थी l इसके साथ ही बिग बी ने लिखा था ‘हम्बल्ड बीयोंड.’ बिग बी ने हाल ही में बेटे अभिषेक बच्चन संग आईएसपीएल में अपनी टीम का जश्न भी मनाया था l दरअसल इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) का उद्घाटन संस्करण चल रहा है l गुरुवार, 14 मार्च को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की टीम माझी मुंबई ने चेन्नई सिंगम्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी l इसके बाद दोनों अभिनेताओं ने अपनी टीम के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया था l
अमिताभ बच्चन कि अपकमिंग कई फिल्मे है l वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास कईं प्रोजेक्ट्स हैं l वे जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें l बिग बी की पिछली फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन संग ‘गणपत’ थी l