• nagaland state lotteries dear

रमजान के महीने में 27 नम्बर वार्ड के लोगों को नहीं मिल रहा पानी, लगाई मेयर से गुहार

IMG 20240314 WA0039

आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 27 नम्बर वार्ड में लोगों को पानी की काफ़ी किल्लत हो रही है l अभी गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई है और लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है l रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है l रोजेदार लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है l कई घर ऐसे भी है जिनके यहां एक बून्द भी पानी नहीं है l ऐसे में गुरुवार को वार्ड 25 के कॉंग्रेसी पार्षद गुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में 27 नंबर वार्ड के नागरिक मेयर से गुहार लगाने पहुंचे l उन्होंने अपनी नी मांगें मेयर के सामने रखीं l पार्षद गुलाम मुस्तफा ने कहा कि मेयर साहब ने तुरंत इंजीनियर को फोन किया। ये सिर्फ मुस्लिम इलाके में ही नहीं पूरे आसनसोल की समस्या है l आवश्यक कार्य शुरू कर दिया गया है, जल्द ही समस्या का समाधान हो जायगा l फिलहाल लोगों की जरूरतों के अनुसार पानी की टंकी भेज कर जल आपूर्ति की जाएगी l

ghanty

Leave a comment