
आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 27 नम्बर वार्ड में लोगों को पानी की काफ़ी किल्लत हो रही है l अभी गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई है और लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है l रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है l रोजेदार लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है l कई घर ऐसे भी है जिनके यहां एक बून्द भी पानी नहीं है l ऐसे में गुरुवार को वार्ड 25 के कॉंग्रेसी पार्षद गुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में 27 नंबर वार्ड के नागरिक मेयर से गुहार लगाने पहुंचे l उन्होंने अपनी नी मांगें मेयर के सामने रखीं l पार्षद गुलाम मुस्तफा ने कहा कि मेयर साहब ने तुरंत इंजीनियर को फोन किया। ये सिर्फ मुस्लिम इलाके में ही नहीं पूरे आसनसोल की समस्या है l आवश्यक कार्य शुरू कर दिया गया है, जल्द ही समस्या का समाधान हो जायगा l फिलहाल लोगों की जरूरतों के अनुसार पानी की टंकी भेज कर जल आपूर्ति की जाएगी l