बाराबनी : बंगाल से झारखण्ड जाने वाली आलू और रोक लगा दिये जाने से व्यपारियों की मुस्किले बढ़ गई हैं शायद इसलिए व्यपारी तरह तरह के तरीके अपनाने लगे हैं l कल रात बांग्ला-झारखंड सीमा यानी रूनाकुरा घाट पर एक 12पहिया वाहन बंगाल से झारखंड जा रहा था, तभी बाराबनी पुलिस ने उसे रोककर उसके वैध कागजात देखना चाहा l चालक से पूछा कि माल कहां जा रहा है तो चालक ने कहा कि आलू लोड है लेकिन वह गाड़ी में पॉलीथिन लोड होने के कागजात पाये गये l
इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है पॉलिथीन, इसके बढ़ गाड़ी सहित ड्राइवर खलासी को थाने लाया गया l आज सुबह ड्राइवर और खलासी को आसनसोल कोर्ट भेज दिया गया l उधर, कल देर रात अजय नदी (अमुलिया घाट) से ट्रैक्टर में रेत लेकर आ रहा था तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी और पुलिस ने तुरंत ट्रैक्टर के ड्राइवर और उसके साथ बैठे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया l आज उन दोनों को भी आसनसोल कोर्ट चलान किया गया l
पॉलीथिन के नाम पर झारखण्ड भेजे जा रहें आलू, पुलिस ने दबोचा
![पॉलीथिन के नाम पर झारखण्ड भेजे जा रहें आलू, पुलिस ने दबोचा 1 IMG 20241201 103650](https://citytodaynews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241201_103650-768x461.jpg)
![ghanty ghanty](http://citytodaynews.com/wp-content/uploads/2024/07/ghanty.webp)
![Untitled design](http://citytodaynews.com/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-design.png)