• nagaland state lotteries dear

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के प्रेस वार्ता के जवाब में ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष मो. दानिस अज़ीज़ की प्रेस वार्ता

IMG 20240307 211745

ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष मो. दानिस अज़ीज़ ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर टी एम सी नेता, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर जबरदस्त आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद उन्होंने संसद में आसनसोल का कोई मुद्दा नहीं उठाया। हमारे कोयलांचल आसनसोल में, अवैध कोयला के सम्बन्ध में या यहां की जो समस्याएं हैं, उनके सम्बन्ध में कभी कोई मुद्दा संसद में उठाया ही नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि आज शत्रुघ्न सिन्हा ने जो प्रेस वार्ता की उसमें भी उन्होंने सारे झूठे दावे किये हैं। वे अपने को बिहारी बाबू से अब हिंदुस्तानी बाबू बता रहे हैं। यह भी झूठा नारा है, अब तक के इतिहास में शत्रुघ्न सिन्हा से बड़ा झूठा कोई नहीं है। वे आसनसोल को पिकनिक स्पॉट समझ कर आते हैं और चले जाते हैं l

ghanty

Leave a comment