दुर्गापुर में बड़े बजट की पूजाओं में अग्रणी सांस्कृतिक परिषद का प्रमुख माना जाता है। इस साल उनकी पूजा की थीम राजस्थान का हवा महल है. मंडप में विशेष दुर्गा प्रतिमा में राजस्थानी स्पर्श भी है। इस बार यहां की पूजा 57वें वर्ष में प्रवेश कर गयी है. बजट 35 लाख रुपये है। राज्य के पंचायत और सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने शुवा चतुर्थी यानी रविवार को शाम करीब 7 बजे जिलाधिकारी पन्नम्बलम एस, सांसद कीर्ति आजाद, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, उप-विभागीय शासक सौरभ चट्टोपाध्याय और अन्य के साथ पूजा दर का उद्घाटन किया। .