City Today News

बंगलादेश मामले में ममता बनर्जी पर अग्निमित्रा पॉल ने दागा तोप

ममता बनर्जी तोषण की राजनीति में विश्वास रखती हैं l बांग्लादेश में लाखों हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं l इस हमले की घटना पर तृणमूल चुप है l ममता बनर्जी में सीधे तौर पर यह कहने की ताकत नहीं है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं l वह कहते फिर रहे हैं कि वह धर्मों के बीच भेदभाव नहीं चाहते l ममता बनर्जी और उनकी पार्टी हमेशा हिंदुओं के खिलाफ रही है।’ क्योंकि, जो लोग हमला कर रहे हैं उन्हीं के वोट से वह आज मुख्यमंत्री हैं l हिंदुओं पर हमले के खिलाफ ममता बनर्जी का कोई विरोध मार्च नहीं है l शर्म करो अगर वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, तो हम चाहते हैं कि वह तुरंत समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का समर्थन करें।’ लेकिन, वोट बैंक की खातिर ममता बनर्जी समान नागरिक संहिता का विरोध करेंगी l बंगाल की जनता इस चापलूसी की राजनीति के खिलाफ सही समय पर करारा जवाब देगी l भारतीय जनता पार्टी परंपरागत हिंदुओं की सुरक्षा की मांग पर सदैव खड़ी थी, है और रहेगी। यह सारी बातें आसनसोल दक्षिवकी विधायक सह भाजपा की राज्य नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने कही l

City Today News

ghanty

Leave a comment