24 घंटे के अंदर एक और बस में लगी आग, यात्रियों में भय व्याप्त

single balaji

WhatsApp Image 2024 03 19 at 12.37.46 PM

मैथान थाना के पास एन आहे 2 में खड़ी बस में आग लगने की घटना के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते दुर्गापुर के इंडो-अमेरिकन जंक्शन पर एक चलती बस में आग लग गई l आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना आज सुबह करीब 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलकाता जाने वाली सड़क पर इंडो-अमेरिकन जंक्शन पर हुई।

बताया जाता है कि एक यात्री बस बोकारो से कोलकाता जा रही थी, बस इंडो-अमेरिकन जंक्शन पहुंची, तभी यात्रियों ने बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलते देखा और यात्रियों में दहशत फैल गयी. जैसे ही बस चालक ने सड़क किनारे बस रोकी तो घबराए यात्री बस से उतर गए। सूचना पाकर विधाननगर पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया l दमकलकर्मियों ने अनुमान लगाया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी l अभी गर्मी का तापमान चढ़ा भी नहीं है लगातार गाड़ियों में आग लगने की खबरें पाये जाने से यात्रियों में भय व्याप्त हो गया है l

ghanty

Leave a comment