[metaslider id="6053"]

हादसों का ठिकाना बन रहा दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री, फिर गर्म लोहा से 3 घायल

Screenshot 20240315 094650

दुर्गापुर: दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में एक और बड़ा हादसा l दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के ब्लास्ट फर्नेस के यूनिट नंबर 3 में गर्म लोहे से जलने से 3 लोग घायल हो गए। गुरुवार की रात दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के ब्लास्ट फर्नेस यूनिट नंबर तीन में लोहा जलने से तीन ठेका श्रमिक घायल हो गये l उनमें से 2 को प्लान मेडिकल में भर्ती कराया गया और एक अन्य संविदा कर्मचारी राकेश कुमार गुप्ता (40) की हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले इस्पात अस्पताल और फिर विधाननगर, दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

Screenshot 20240315 094710


कुछ दिन पहले दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में हादसा हुआ था l बार-बार हो रहे ऐसे हादसों के बाद श्रमिक संघ फैक्ट्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं l

ghanty

Leave a comment