चुनाव की घोषणा से पहले कुल्टी थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में केंद्रीय बलों का रुट मार्च

unitel
single balaji

IMG 20240308 114605

इस बार चुनाव घोषणा से पहले ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से चुनाव आयोग ने केंद्रीय बल बंगाल में भेज दिया हैं, जिसके अंतर्गत पश्चिम बर्दवान जिला में 6 कंपनी केंद्रीय बल अबतक पहुंच चुका है l शुक्रवार सुबह से ही आसनसोल कुल्टी पुलिस स्टेशन के सांकतोड़िया फाड़ी इलाके में केंद्रीय बलों ने झालबागान, सांकतोड़िया और डिसरगढ़ के विभिन्न इलाकों में गश्त शुरू कर दी है l यहां स्थानीय निवासियों से बात भी की। चुनाव को लेकर किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसे लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है l केंद्रीय बलों के रुट मार्च से लोगों में भय कम होगा और ज्यादा से ज्यादा मतदाता, मतों का इस्तेमाल करेंगे l

ghanty

Leave a comment