[metaslider id="6053"]

42 वर्षीय साहेब लाल मुर्मू की पोल में कार्य करने के दौरान करंट लगने से मौत

Screenshot 20240307 181947

आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फांड़ी अंतर्गत डीवीसी कल्याणेश्वरी सब स्टेशन पर काम करते समय कडोविटा पुरंडी निवासी अस्थायी कर्मी साहेब लाल मुर्मू (42) की मृत्यु हो गई। पिछले 15 तारीख को डीवीसी के कल्याणेश्वरी सब स्टेशन पर बिजली पोल पर काम करने के दौरान करंट लगने से कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था l उसे अस्पताल ले जाया गया और खबर मिली कि आज सुबह इलाज के दौरान कर्मी की मौत हो गयी l पोस्टमार्टम के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर डीवीसी कल्याणेश्वरी सब स्टेशन के गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया l मुआवज़ा की मांग पर प्रदर्शन किया गया l कुल्टी थाना और चौरंगी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाया l

ghanty

Leave a comment