• nagaland state lotteries dear

भाजपा जिला अध्यक्ष बाप्पा चट्टर्जी ने ममता बनर्जी पर दागा तोप, कहा उन्हें अच्छा कैसे कहें ?

IMG 20240307 191055

भाजपा जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी ने प्रेस वार्ता कर राज्य की मुखिया पर तोप दागा। उन्होंने कहा कि आज बच्चा बच्चा जानता है कि टी एम सी मतलब चोर पार्टी। हो सकता है मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में सीधे शामिल ना हो, लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक सभी मंत्री जेल की सलाखों के पीछे जा रहे हैं, और दीदी की जुबान से इनके विरोध में दो बोल नहीं फूट रहे हैं। ऊपर से वो अक्सर चोरों के समर्थन में खड़ी रहती हैं, ऐसे में उन्हें अच्छा कैसे कहा जाए। सन्देश खाली जैसी घटना में खुद महिला होकर किस तरह अपने सिपहसालार को बचाने सुप्रीम कोर्ट तक जा रही हैं, इसे लोग सब देख रहे हैं। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग बंगाली, बिहारी, तेलगु, को जात धर्म में बाँटने की राजनीति नहीं करते l हमारा दल राष्ट्र के प्रति समर्थित है l

ghanty

Leave a comment