नई दिल्ली: भारत जन सेवा मंच द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारत का गौरव बढ़ानें वाली महिलाओं को सम्मानित करने हेतु मोदी नगर के गुनगुन बैंकेट हाल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल के पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा।उन्हें सम्मानित भी किया गया।उनके साथ पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी के सोशल वर्कर और दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पुत्र प्रभजोत सिंह शंटी सहित नगर पालिका परिषद के चेयरमैन,मोदीनगर विनोद वैशाली, जन्मेज्य त्यागी,डा रूपा त्यागी,डा अनिला आर्य,रिया आनंद,लक्ष्मीअग्रवाल,कंचन अग्रवाल,रितु अग्रवाल,
महेश तायल,निधि सिंह राठौर,
सोनम तोमर रआदि भी उपस्थित थे ।
इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने सभी अवार्डीज का हौसला बढ़ाया और उन्हें सम्मान देकर इस कार्यक्रम की प्रशंशा की ।उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं।उन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए।