[metaslider id="6053"]

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा भोलेभक्तों का सैलाब

बराकर : सावन के पावन महीने में शिव भक्तों ने अंतिम सोमवारी को डिसरगढ़ त्रिवेणी संगम घाट के जल से प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया।

बराकर शहर के बेगूनिया स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में सावन में शिव भक्त डिसरगढ़ स्थित त्रिवेणी से जल उठाकर लगभग 6 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसी दौरान शिव भक्तों की सेवा के लिए बोल बम सेवा समिति तथा अन्य सेवा समितियां द्वारा कांवर लेकर आने वाले शिव भक्तों के लिए चाय बिस्कुट, पानी, लस्सी, लड्डू तथा खीर का समुचित व्यवस्था किया गया। इस अवसर पर बोल बम सेवा समिति के श्रीभगवान अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, श्याम सुंदर, वीरेंद्र सिंह, मानिक दा तथा अन्य सदस्य मौजूद होकर शिव भक्तों के बीच उक्त सामग्री की वितरण कर रहे थे। वहीं अंतिम सोमवारी होने के कारण शिव भक्तों की काफी भीड़ देखी गई । जहां शिव भक्तों की सेवा के लिए मारवाड़ी युवा मंच बराकर शाखा के लोग भी देखे गए। इसके अलावा अन्य सामाजिक संगठन के लोग भी सेवा में लगे हुए थे।

वही शिव भक्तों को कतारबद्ध तरीके से जलाभिषेक कराने तथा अन्य व्यवस्थाओं को बनाए रखने में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल कुल्टी प्रखंड के सदस्य तैनात थे और सभी महिला पुरुष आदि शिव भक्तों को सुचारू रूप से जलाभिषेक करने में सहायता प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के श्रीराम सिंह राकेश गुप्ता, बजरंग दल के जयप्रकाश रवानी, हैप्पी, निखिल, राहुल गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, शुभम, राहुल विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ।

इसके अलावा शहर के चौक बाजार स्थित श्री मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी बराकर गायत्री मंदिर स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर, आरपीएफ बैरक स्थित शिव मंदिर, रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, हलवाई पट्टी स्थित गोलमाल कुटिया शिव मंदिर, स्टेशन रोड के ग्वाला पट्टी स्थित शिव मंदिर के अलावा अन्य शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।

ghanty

Leave a comment