• nagaland state lotteries dear

CPI(M) के सांस्कृतिक आयोजन पर सियासी घमासान, भाजपा ने उठाए सवाल!

कोलकाता, 4 जनवरी 2025: कोलकाता के न्यू टाउन में CPI(M) द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर बांग्लादेशी गायिका और प्रसिद्ध रवींद्र संगीत कलाकार रज़वाना चौधुरी बन्या को आमंत्रित किए जाने पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘ज्योति बसु सेंटर फॉर सोशल स्टडीज एंड रिसर्च’ ने किया है।

इस दौरान CPI(M) की केंद्रीय समिति की अहम बैठक 17 से 19 जनवरी तक होगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय पोलित ब्यूरो समन्वयक प्रकाश करात भी शामिल होंगे।

विवाद की जड़ कहां है?

CPI(M) ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच संस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करना है। लेकिन भाजपा नेता दिलीप घोष ने इस फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा,
“जब बांग्लादेश में लगातार भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं, तब CPI(M) का यह फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य है।”

उन्होंने आगे कहा,
“क्या भारत में कोई योग्य कलाकार नहीं है, जो CPI(M) को बांग्लादेश से कलाकार बुलाने की जरूरत पड़ी? यह पूरी तरह से अनावश्यक पहल है।”

CPI(M) का पलटवार

CPI(M) की केंद्रीय समिति के एक सदस्य ने जवाब देते हुए कहा,
“बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट को धार्मिक आधार पर और भड़काने की कोशिश की जा रही है। लेकिन भारत-बांग्लादेश के संबंध ऐतिहासिक रूप से हमेशा दोस्ताना रहे हैं। हमारा उद्देश्य इन सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करना है।”

पहले भी विवादों में रही हैं रज़वाना बन्या

यह पहला मौका नहीं है जब रज़वाना चौधुरी बन्या विवादों में घिरी हैं। पिछले महीने, उत्तर 24 परगना के मध्यग्राम नगर पालिका द्वारा आयोजित वार्षिक ‘पर्यावरण मेला’ में उनकी भागीदारी को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था।

एक स्थानीय नागरिक संगठन “मध्यग्राम नागरिकवृंद” ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर उनके कार्यक्रम में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी।
इस समूह का कहना था,
“राष्ट्रहित सबसे पहले आता है। पर्यावरण मेले में किसी भी बांग्लादेशी को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

CPI(M) का रुख और भविष्य की योजना

CPI(M) ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह का संस्कृतिक संवाद जारी रहेगा और दोनों देशों के कलाकारों के बीच सांस्कृतिक सेतु बनाने की कोशिशें जारी रहेंगी।

ghanty

Leave a comment