आसनसोल भाजपा जिला कार्यालय में आज पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा पंहुचे उन्होंने यंहा प्रेस वार्ता की l प्रेस वार्ता के दौरान पत्रजरो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज बंगाल एक भयंकर संकट के दौर से गुजर रही हैं l आप सभी जानते हैं बंगलादेश में क्या हो रहा हैं l अभी कल ही 8 आतंकवादी पकडे गये जो बांग्लादेश से यंहा पंहुचे थे जैसा की सभी को पता हैं बांग्लादेश से हमारे 8 जिला मिला हुआ हैं इसलिए ये बंगाल के लिए ज्यादा खतरा हैं ऐसे में आपको जानकर आश्चर्य होगा ये 8 आतंकवादी जिसमें ज्यादातर का सम्बन्ध बंगाल से हैं l जो चिकेन नैक को नष्ट कर भारत का संबंध पूर्वांचल से काट देना चाहते हैं l उनको असाम पुलिस ने पकड़ा हैं l तो मेरा सवाल हैं बंगाल पुलिस क्या कर रही थी l ये में समझता हुआ हमारी सबसे बड़ी व्यर्थता हैं l अंदेशा हैं वेलोग यंहा आ रहें हैं, यंहा राशन कार्ड, वोटर कार्ड, अधार कार्ड बना रहें हैं, यंही अस्त्र जोगार कर रहें हैं मतलब आज बंगाल सबसे सेफ जगह बन गया हैं उग्रपंथीयो के लिए l यंहा की पुलिस कितना अयोग्य हैं ये इस घटना से समझ आता हैं किबितना कुछ बंगाल में हुआ यंहा की पुलिस कुछ नहीं कर पाई असाम पोकीस ने उभे पकड़ा l में राजनीति नहीं करते हुए कह रहा बंगाल को बचाने के लिए राज्य सरकार सतर्क हो जाये l क्योंकि राज्य सरकार के ही एक मंत्री नेता साफ कह रहें की ये एक इस्लामिक प्रधान हिसाब से राज्य त्यार हो रहा l ज़ब बांग्लादेश में संख्यालघु के ऊपर हमला चलाया जा रहा तब यंहा संख्यालघु के हिसाब से बॉबी हक़ीम को यह उचित था की बांग्लादेश में संख्यालघु पर हो रहें अत्याचार के विरुद्ध बोलना लेकिन बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पद रहा हैं की एक भी मुसलमान ने बांग्लादेह में हो रहें अत्याचार पर कुछ नहीं कहा l यंहा चारो तरफ जली पासपोर्ट, जाली अधार कार्ड एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा हैं l पुलिस देर से जगी अब धर पकड़ किया जा रहा किन्तु इसमें भी धार्मिक अधार पर कार्य किया जा रहा हैं एक ही धर्म के जली कारोबारियों को पकड़ा जा रहा जबकि तुस्टीकरण के कारण एक समुदाय पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा हैं l इसके अलावा राहुल सिन्हा ने जमीन माफियाओ को लेकर कहा की आज भी धड़ले से जमीन कारोबार चल रहा हैं मुख्यमंत्री ब्रेनवास करने के लिए कह तो दी किन्तु उसका असर नहीं हैं l आप देख रहें दुर्गापुर में धड़ले से अवैध बालू का कारोबार चल रहा हैं l रानीगंज आसनसोल में भी कई तालाब भराई कर बिक्री कर दिया गया l और आज भी किया जा रहा हैं l पुलिस जानती हैं लेकिन कुछ कर नहीं सकती l सब तृणमूल माफिया के कारण हो रहा हैं l इसलिए मुझे लगता हैं तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगालनका रक्त चूस रहा हैं l इस पार्टी का विषर्जन होना चाहिए l