• nagaland state lotteries dear

64 नम्बर वार्ड, शिमुलग्राम के निवासियो का सैलग्रोथ फैक्ट्री गेट के सामने प्रदर्शन

आसनसोल कुल्टी इस्को (सेलग्रोथ वर्क्स) फैक्ट्री गेट के सामने वार्ड नंबर 64 के आसनसोल कुल्टी शिमुलग्राम इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया l प्रदर्शनकारियों का दावा है कि इलाके में कई दिनों से पानी की समस्या है और पानी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है l इसलिए उन्हें आज फैक्ट्री के मुख्य द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा l साथ ही इस मामले में फैक्ट्री अथॉरिटी से बात कर समस्या का समाधान निकालने की मांग रखी किन्तु ख़बर लिखें जाने तक फैक्ट्री प्रबंधनवसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं l

ghanty

Leave a comment