आसनसोल में आस्था का महा केंद्र माँ कल्यानेश्वरी मंदिर के समिति के सभी पुरोहित और सदस्यों ने मंदिर के सामने मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया l लोगों का आरोप हैं की बीते 7/8 दिनों से मंदिर में जलपूर्ति नहीं की जा रहीभाई l मंदिर के पुरोहित ने बताया की आज सप्ताह भर से मंदिर में जल नहीं आ रहा l पानी की घोर समस्याओ उतत्पन्न हो गई हैं l मंदिर आनेवाले भक्त प्यास के कारण बेहाल हो जा रहें ऊपर से मंदिर में माँ का भोग बनाने के लिए कोसो दूर से जल लाना पद रहा माँ का स्नान भी करना दुभर हो गया हैं l प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी कोई हल नहीं निकला तो बाध्य होकर हमने सड़क जाम कर दिया l उन्होंने कहा जबतक मंदिर के नालो में जल नहीं आएगी हमलोग सड़क पर ही रहेंगे l हालांकि घटना की ख़बर पा कर कल्यानेश्वरी फाड़ी के अधिकारी पंहुचे और जल्द उपाय करने का अस्वासन दिया तब जाकर जाम हटाया गाय l