• nagaland state lotteries dear

कांग्रेस नेता ने कहा आसनसोल उत्सव के नाम पर चल रहा लूट उत्सव

आसनसोल : राष्ट्रीय कांग्रेस पश्चिम बर्दवान शाखा की ओर से जिला शासक पोंनाबलम एस को दो सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा गया l कांग्रेस नेता प्रोसोंजीत पुईटूंडी और साह आलम के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ता ने जिला शासक को ज्ञापन सौपा l प्रोसोंजीत पुईटूंडी और साह आलम ने कहा की एच एल जी के आस पास कई सारे स्कूल हैं, जिला शासक का कार्यालय सहीत कई सरकारी कार्यालय भी हैं l यंहा रैक गाड़ी अवैध तरीके से छाई लोड कर जो चलती हैं, उसे सुबह स्कूल समय चलने पर रोक लगाया जाये l सिर्फ रैक गाड़ी ही नहीं इस सड़क जुबली मोड़ से कालीपहाड़ी तक सुबह 6 से शाम 4 बजे तक इमरजेंसी गाड़ी के अलावा किसी भी मालवाहन को जाने आने पर रौक लगाया जाये l यंहा दिन 12 बजे से अवैध तरीके से रैक की गाड़ी चलती हैं जिससे प्रदुषण तो फैलता ही हैं, साथ ही दुर्घटना का भय भी बना रहता हैं l इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया की आसनसोल उत्सव के नाम पर लूट उत्सव मनाया जाता हैं l उन्होंने कहा की आसनसोल उत्सव के नाम पर कई संस्थानों से प्रचार के नाम पर लाखों रूपये जुटाये जाते हैं, ये रुपया कहां जाता हैं l किस नेता का जेब भरता हैं, ये जानने का हक़ आसनसोल वाषियो को हैं l इसका हिसाब लोगों को देना होगा l आगे साल फैशील नमक बेंड बुलाया गया जिस कारण दुर्घटना हुई l पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था l जंहा सरकारी लाइट यूज होती हैं, पुलिस व्यवहर होती हैं, सरकारी मैदान यूज हो रहा, नगर निगम के सफाई कर्मी को सफाई करना पड़ रहा l तो लोगों को भी जानने का हक़ हैं की मेला के नाम पर कहां से कितना पैसा आया कितना यूज हुआ और बाकि पैसा कहां गया l कौन तृणमूल के नेता के पॉकेट में पैसा जा रहा हैं l

ghanty

Leave a comment