फेयर एजुकेशन पॉइंट स्कूल के सामने सड़क पर बम्पर की मांग, आये दिन बढ़ रही दुर्घटना

single balaji

आसनसोल से सतईसा जाने वाले सड़क के किनारे स्थित फेयर एजुकेशन पॉइंट स्कूल के शिक्षक और अभिभावको ने प्रदर्शन किया l उनकी मांग है की स्कूल के सामने आसनसोल-सतईसा मुख्य सड़क की हालत जर्जर हो गई है जिस उसकी ठीक कराया जायेगा और स्कूल को देखते हुए सड़क पर बम्पर बनवाया जायेगा जिससे यँहा चलने वाली गाड़िया स्लो पास हो l स्कूल की शिक्षिका ने बताया की अक्सर यँहा गाड़ी तेज़ गति से पार होती है और स्कूल आने जाने वाले छोटे छोटे बच्चे दुर्घटना के शिकार होते है l इस सड़क पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है l उन्होंने राज्य सरकार, नगर निगम, पीडब्लूडी से अनुरोध किया की सल का सामने गुजरने वाली इस सड़क पर ध्यान दे और उचित उपाय करें ताकि बच्चों को खतरे से बचाया जा सके l वंही स्कूल मै पढ़ने वाले छोट छोटे छात्रों के अभिभावकों ने कहा की उन्हें बच्चो को स्कूल लाने ले जाने मै अक्सर भय लगता है यँहा कई बार दुर्घटना हो चुकी है यदि यँहा स्कूल के दोनों साइड मै सड़क पर बम्पर बना दिया जायेगा और सड़क को ठीक कर दिया जायेगा तो बहुत अच्छा होगा l

ghanty

Leave a comment