भिवाड़ी: भिवाड़ी रीको गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत अब तक जिले में 13,085 करोड़ रुपए के 228 एमओयू प्रस्तावित किए गए हैं, जिससे लगभग 48,260 लोगों को प्रत्यक्ष और 20,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
जिले में 24 नवंबर को होगा जिला स्तरीय आयोजन
जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन 24 नवंबर को होंडा कंपनी में किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि इस समिट के माध्यम से निवेशकों को सभी प्रमुख क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल पार्क, रिन्यूएबल एनर्जी, फर्नीचर, टेक्सटाइल, और रियल एस्टेट में निवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
एमओयू के आंकड़े और संभावनाएं
- अब तक के एमओयू:
- कुल संख्या: 228
- कुल निवेश: ₹13,085 करोड़
- रोजगार: प्रत्यक्ष – 48,260, अप्रत्यक्ष – 20,000
- प्रमुख क्षेत्र:
- ऑटोमोबाइल: 37 उद्योगों में ₹1,286 करोड़ का निवेश और 3,368 रोजगार
- आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फुटवियर, प्लास्टिक, और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्र
- निवेश संभावनाएं: लगभग ₹15,000 करोड़ के निवेश की उम्मीद
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथियों में राज्य मंत्री संजय शर्मा, आईएएस प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह, और विधायक महंत बालक नाथ, दीपचंद खेरिया, और ललित यादव शामिल होंगे।
उद्योगों की प्रगति और सरकारी योजनाएं
कलेक्टर ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 की मुख्य विशेषताओं को साझा करते हुए कहा कि एमओयू को जिले के धरातल पर उतारने और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।
निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
जिले में औद्योगिक विकास के लिए इस कार्यक्रम को मील का पत्थर बताया जा रहा है। विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू निवेशकों के लिए भी यह आयोजन बड़े अवसर प्रदान करेगा।